गोलीबारी व मारपीट मे अलग अलग जगह से दो आरोपी गिरफ्तार
रमेश/बड़हराः थाना क्षेत्र से पुलिस ने अलग अलग जगहों से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों बबुरा फोरलेन स्थित ब्राडसन कंपनी के आफिस में कार्यरत कर्मचारियों ने बालू लदे वाहनों को चालान चेक कर रहे थे।जहां ट्रक बालू पासिंग धंधेबाजो ने बालू चालान चेक कर रहे दो कर्मचारियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।जिसमें एफआईआर दर्ज मे फरार चल रहे स्थानीय पुलिस ने कोल्हरामपुर गांव के स्व.सर्वानंद राय के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मारपीट मे एफआईआर दर्ज के फरार आरोपी पंडितपुर गांव निवासी स्व.गुरूचरण राय के पुत्र राजकुमार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं बुधवार को बबुरा फोरलेन बालू चालान चेक पोस्ट पर अधिकारियों व पुलिस बल ने ओवरलोड व अवैध आठ बालू लदे ट्रक को पकड़ा।सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।पुलिस के कारवाई से अन्य कई मामलों में फरार चल रहे आरोपियों के बीच अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष सुरेश रविदास, एस आई डीएन सिंह, विमल कुमार, महेंद्र कुमार, अफताब आलम सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।