आरा में हर्ष फायरिंग के दरमियान बुजुर्ग की गोली लगने से मौत,खुशी के माहौल में पसरा मातम
विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के गीधा ओपी क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर गांव में मंगलवार की देर रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दरमियान गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।शादी समारोह में गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। गोली लगते ही बुजुर्ग खून से लहूलुहान होकर गिर गया। बारातियों के द्वारा बुजुर्ग को इलाज करवाने हेतु आरा शहर के निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां बेहतर इलाज करवाने हेतु पटना रेफर कर दिया गया। परिजनों के द्वारा पटना ले जाया जा रहा था तब ही रास्ते में दानापुर के समीप बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव निवासी स्वर्गीय पट्टीदार यादव के 60 वर्षीय पुत्र विक्रमा यादव थे। मृतक के पुत्र से मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की हरदिया गांव से बरात गीधा क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में आया हुआ था।दरवाजा लगने के बाद गुरहथी की रस्म चल रहा था तब ही आंगन में हर्ष फायरिंग की सिलसिला भी चल रहा था। इसी दरमियान लाइसेंसी रायफल से फायरिंग भी हो रही थी। हर्ष फायरिंग में गोली लगने की सूचना पाकर गीधा ओपी के प्रभारी पूनम कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से जानकारी प्राप्त कर कानूनी कार्रवाई करने की आश्वासन दी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच करने में जुटी हुई है।