गेहूं के बोझा में लगी आग, हजारों की सम्पति राख।
संवाददाता संतोष कुमार चौधरी/आरा:–टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में बुधवार की सुबह बिजली की चिंगारी से गेहूं के बोझा में आग लग गई। इसमें करीब 50 हजार रुपये की नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बेगमपुर गांव के किसान स्व गणेश यादव के पुत्र हरेंद्र यादव अपने खेतों से गेहूं का बोझा ट्रैक्टर पर लादकर खलिहान पहुंचा रहा था। इसी समय ऊपर से गुजरे बिजली के तार के टकराने से उससे निकली चिंगारी ट्रैक्टर पर लदे गेहूं के बोझा पर आ गिरी।

चिंगारी गिरते ही गेहूं के बोझे में आग लग गई और देखते ही देखते गेहूं का बोझा धू-धूकर जलने लगा। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। मगर सफलता नहीं मिली। आग इतनी तेजगति से लगी कि जब तक लोग समझ पाते तब तक ट्रैक्टर पर लदा गेहूं का सारा बोझा जलकर राख हो गया। गेहूं की फसल जलकर नष्ट होने से करीब 50 हजार रुपए की क्षति हुई है।