
शांतिनगर मुहल्ला डूबा पानी मे
विशाल दीप सिंह/गड़हनी:- प्रखंड क्षेत्र के गड़हनी नगर पंचायत के शांतिनगर मुहल्ला पहली वर्षात में ही पानी मे दुब गया।रास्ते पर दो से तीन फुट पानी भरा हुआ है।लोग बाजार करने हाथ मे चप्पल व पैंट घुटने के ऊपर मोड़ कर जाते है।घर से निकल कर यदि बाजार करने जाना है तो चप्पल हाथ मे और पैंट घुटने पर चढ़ाने के बाद ही जा सकते है।यही नही रास्ते पर पानी इतना भर गया है कि अब घरों में भी घुसने का नौबत आ चुका है।बता दे कि ये शांतिनगर का कोई नई बात नही है प्रत्येक वर्ष बर्षात में शान्तिंनगर नरक बन जाता है।वहाँ के स्थानीय निवासी राजेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र पासवान बताते है कि हमलोग प्रत्येक वर्ष इस समस्या को झेलते है और पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियो को यह कि जनता से कोई मतलब नही है।पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से भी कहते कहते हमलोग तक गए लेकिन कोई सुनता नही।जब चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अस्वाशन देकर चले जाते है जितने के बाद कौन पूछता है।वही इस सम्बंध में कुछ दिन पहले आवेदन पर करीब दो सौ ग्रामीणों का हस्ताक्षर करा कर सीओ को दिया गया था।लेकिन अभी तक कोई निदान नही निकला।पानी लगने का कारण कल निकासी की कोई ब्यास्था नही है।जिस करहा या श्रोत से पानी निकलता था उसको कुछ लोगो द्वारा भर दिया गया है निससे प्रत्येक वर्ष ये समस्या उत्पन्न हो जाता है।