
जमालपुर के पास तेज रफ्तार के पिकअप ने बुजुर्ग को रौंदा हुए गंभीर रुप से घायल
रुपेश/ कोईलवर:- आरा छपरा मुख्य मार्ग जमालपुर के समीप है तेज रफ्तार के पिकअप ने मारी बुजुर्ग को ठोकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया स्थानीय लोगों के द्वारा। कोइलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टैंपू पर लाद कर ले आया क्या जाने के बाद इलाज कराया गया बेहतर इलाज कराने को लेकर आरा सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वही मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जमालपुर के निवासी गुरु चरण सिंह उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है जो जमालपुर का निवासी हैं।