ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन पर बबुरा भागड़ पुल के समीप से स्थानीय पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने परिचालन करते हुए ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त किया है।आपको बता दें कि बबुरा चेक पोस्ट पर अधिकारियों व पुलिसकर्मी के तैनात किए गए हैं लेकिन अवैध व ओवरलोड बालू लदे वाहनों के परिचालन थम नहीं रहा।मिली जानकारी के अनुसार बबुरा चेक पोस्ट से ओवरलोड बालू लदे ट्रक अवैध बालू व ओवरलोड लेकर छपरा की ओर जा रही थी जहाँ स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रक जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक से चालान मांग की गई लेकिन ट्रक चालक ने चालान नहीं होने का हवाला दिया।लेकिन ट्रक पासिंग करानेवाला धंधेबाजो ने वाहन जब्त करने के दो घंटे बाद नकली चालान दिखाया गया।जिससे पुलिस ने वाहनों को जब्त किया।पुलिस के कारवाई से अवैध बालू धंधेबाजो मे अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मच गया।छापेमारी मे थाना प्रभारी सुरेश रविदास, ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।