पार्ट वन की परीक्षा एसाइनमेंट के तहत होगी
शुभम सिन्हा/आरा:- पार्ट वन की परीक्षा एसाइनमेंट के तहत होगीवीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन लंबित परीक्षा कैलेंडर को लाइन पर लाने में जुट गया है। वर्तमान प्रभारी कुलपति लंबित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर गंभीर है। प्रभार लेने के समय ही कुलपति ने समय पर नामांकन, परीक्षा और रिजल्ट को पहली प्राथमिकता बताई थी। उन्होंने लंबित परीक्षा के अयोजन के लिए एक कमेटी भी बनायी थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी है। बताया जाता है कि रिपोर्ट पर वीसी का अनुमोदन होना बाकी है। अनुमोदन के बाद विवि प्रोग्राम जारी करेगा। सूत्रों की मानें तो स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 की परीक्षा लेने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा का फॉर्म जल्द भराया जायेगा। हालांकि पार्ट वन परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। विद्यार्थियों को अपने कॉलेज में ही जाकर परीक्षा देनी है। स्नातक पार्ट वन परीक्षा एसाइनमेंट के आधार पर लेने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों को उनके विषय और सिलेबस के अनुसार एसाइनमेंट का प्रश्न दिया जायेगा। उसके बाद वे उसे अपने घर से तैयार कर अपने कॉलेज में जमा करेंगे। उसके बाद शिक्षक उसका मूल्यांकन कर मार्क्स फाइल यूनिवर्सिटी को भेजेंगे। तब जाकर यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करेगा। वहीं पीजी की परीक्षा भी एसाइनमेंट के तहत होने की संभावना है।