
सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पहले पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – रितेश हन्नी/सहरसा – सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पहले पुण्यतिथि पर 14 जून को यूथ फोरम के तत्वाधान में हवाई अड्डा के समीप एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व कर रहे यूथ फोरम के संयोजक रोशन सिंह धोनी ने कहा कि आज से इस चौक का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम से जाना जाएगा। आने वाले समय में उनकी एक आदम कद प्रतिमा भी इस चौक पर लगाई जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के संदेहास्पद हत्या के आज 1 साल पूरा होने के बावजूद सीबीआई द्वारा हत्या की असली गुत्थी को नहीं सुलझा पाना काफी आसंतोषजनक है। हम बिहार सरकार केंद्र सरकार और सीबीआई के आला अधिकारियों से मांग करते हैं कि अभिलंब सुशांत सिंह राजपूत के हत्या का पटाक्षेप कर दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए नहीं तो मजबूरन पूरे भारत में विभिन्न संगठनों के साथ सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारे को सजा दिलाने हेतु पुनः आंदोलन किया जाएगा।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यूथ फोरम के सदस्य के साथ-साथ करणी सेना, वीर कुंवर सिंह जागरण मंच, जागृत मिथिलांचल, संगठन के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरीशंकर झा, राजीव सिंह राजू, सिद्धार्थ सिंह सिद्धु, त्रिदिव सिंह, अमन सिंह, हरिओम सिंह, मो0 शमशाद आलम, मनोहर पासवान, बब्बू सिंह, कुंदन सम्राट, बिपलब रंजन, बिपुल सिंह, संगम सिंह, सौरव सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, आभिषेक झा, रोमन सिंह, संतोष भगत, उदय मेहता, प्रशांत सिंह, अंशु सिंह सहित दर्जनों व्यक्ति मौजूद रहे।