
राशन के सवाल पर बीडीओ के साथ की बैठक अगिआंव विधायक
विशाल दीप सिंह/गड़हनी:- राशन बांटने में गड़बड़ी नहीं कि जायेगी बरदास्त,हर महीने लाभुकों देना होगा राशन-मनोज मंज़िल ने कहा विधायक के ससमय पहुंचने के दो घंटे बाद पहुंचे गड़हनी बीडियो । जिलाधिकारी से बीडियो की करूँगा लिखित शिकायत विधायक ने कहा।विधायक ने कटे हुए राशन कार्ड को अविलंब जोडने,बनने दिए गए 1700 राशन कार्ड के जल्द बनवाने,सभी डीलरों के साथ जल्द मीटिंग करने,हर महीने राशन का बंटना सुनिश्चित करने,कोविड महामारी में मुफ्त में बंटने वाले राशन ससमय बांटने का दिया निर्देश । MO कम से कम 3 दिन गड़हनी में रहे,और अपनी निगरानी में राशन बंटना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपस्थिति लोगों में भाकपा-माले प्रखंड सचिव कॉमरेड राम छपित राम,ज़फर जी,इनौस नेता राकेश कुमार,संदीप कुमार,सिक्का खान और पी ए आनंद कुमार मौजूद रहे ।