लोगों के असुविधा देख पीपापुल चालू किया गया
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत महुलीघाट स्थित यूपी व भोजपुर ,सारण जिला को जोड़ने वाला सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुलीघाट – सिताबदियारा पीपापुल में आई दरार को मरम्मत करने के बाद वाहनों के आवागमन के लिए रविवार के दोपहर लगभग 1 बजे शुरू कर दिया गया । वाहनों व राहगीरों के लिए आवागमन शुरू होने के बाद इन क्षेत्र में आने जाने वाले लोगो ने राहत की सांस ली है । दो दिनों से इस पुल पर परिचालन अवरुद्ध होने से इन क्षेत्र के ग्रामीण जान जोखिम में डाल गंगा नदी के तेज धारा में नाव से आना – जाना करना पड़ता था । पीपापुल पर आवागमन शुरू होने के बाद लोगो को छोटी वाहनों व बाइक से लोगो अपने गंतव्य स्थान पर आते जाते देखा गया । बता दे कि विगत शुक्रवार की रात में एसएल घाघरा पानी की जहाज को पार कराने को लेकर पीपापुल खोला जा रहा था । इसी दरम्यान तेज आंधी और बारिश आने से पीपापुल में दरार आने के बाद इसपर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया था । बाद में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता की तत्प्रता से जूनियर अभियंता के देखरेख में कर्मचारियों की मदद से पीपापुल मरम्मती का कार्य पूरा कर इस पर आवागमन बहाल शुरू किया गया हैं।