अस्पताल रोड मे जल जमाव के कारण आवागमन बाधित
विशाल दीप सिंह/गडहनी :- प्रखण्ड का इकलौता अस्पताल जहाँ इलाज कराने को लेकर आये दिन भीड जमा होती है आज अपनी दुर्दशा पर आँसू बहाने को मजबूर है।अस्पताल से लेकर अस्पताल रोड की दयनीय हालत पर ना तो सरकार को तरस आ रही है और ना ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों की।आज अगर आपको इलाज कराने अस्पताल मे जाना पड जाये तो गंदी पानी से होकर गुजरना होगा।लगभग आठ दिनो से अस्पताल रोड मे पानी का जमाव होने से पैदल आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी का निकास नहीं होने के कारण पुरा रोड पानी पानी हो गया है।अस्पताल कर्मी द्वारिका ठाकुर का कहना है कि हमलोगों की मजबूरी है अस्पताल आने की।