गरीब और असहयोग के बीच सेवा भारती टीम के सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री वितरण की गई
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा:-कोरोना वायरस से जनमानस की जिंदगी एक बड़ी संकट में फंस गई है खासकर गरीब असहाय मज़दूरों के सामने अब दो वक्त की रोटी का लाले पड़ने लगे है, ऐसे मुश्किल हालात में बड़हरा विधानसभा के लोकप्रिय नेता भाजपा के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सेवा भारती बिहार सह झारखंड के स्वावलंबन प्रमुख श्री सूर्यभान सिंह इन गरीबों हेतु एक मसीहा बनकर उभरे हैं

इनके निर्देशानुसार आज दिनांक 8 अप्रैल 2020 को सेवा भारती टीम के सदस्यों ने कटेया(बिहिया) में जाकर 50 आदमी हेतु 15 दिन के राशन के रूप में चावल,दाल,सोयाबीन,नमक एवं साबुन देकर मदद की, साथ ही साथ बड़हरा मंडल के नेकनाम टोला, सेमरिया पड़रिया, कोल्हरामपुर, राजापुर, मानिकपुर एवं इंग्लिशपुर गांवों में जाकर गरीब जरूरतमंदों के बीच राशन,मास्क, साबुन इत्यादि का वितरण किया।

सेवा भारती टीम के सदस्यों में चंद्रभान सिंह, वरूण सिंह, बबलू शुक्ला, मृत्युंजय सिंह, सितेश सिंह बिट्टू, रंजीत गुप्ता, संजीव सिंह, अजीत सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।