जनांदोलन के दबाव में सीओ खुद चेक लेकर पहुंचे

 

विशाल दीप सिंह /अगिआंव :- मृतक अजय महतो की पत्नी सनफुला देवी को अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल नें सौंपा 4 लाख रुपये का चेक अजय महतो,उम्र-50 वर्ष,ग्राम-लटीयरगंज,करबासिन की ननउर हाई स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी,एवं उनके पुत्र प्रेमचंद महतो घायल हो गये। भाकपा-माले की टीम सुबह से ही घटना स्थल पर मौजूद थी । भाकपा-माले नेता दसइं राम,लालू यादव,भुलेटन पासवान,छटन राम,बेनी शंकर यादव,जगदेव साव,अंजय मेहता और परमा यादव के नेतृत्व में सुबह से ही उचित मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया गया था। जन आन्दोलन के दबाव में जब सीओ खुद 4 लाख का चेक लेकर आये तब जाम छोड़ा गया ।सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी,शव भीग चुका था,मृतक के परिजन ठिठुर रहे थे,बावजूद इसके विधायक सहित पूरी पार्टी और जनता तिरपाल लगा के डंटी रही । 6 घंटे के इन्तेजार के बाद सीओ पहुंचे । जबकि सुबह में ही सूचना दे दे गयी थी ।कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि नीतीश सरकार में अफ़्सर असंवेदनशील और क्रूर हो गए हैं,जनता सुबह से तेज बारिश में शव के साथ तिरपाल लगा के मौजूद थी,स्थानीय थानाध्यक्ष भी मौजूद थे,लेकिन 6 घंटे बाद पहुंचे अंचलाधिकारी ।इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ी है,मृतक की पत्नी को दिया जाएगा विधवा पेंशन,एवं जल्द पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक दिया जाएगा ।

 


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275