
पुलिस ओपी खोलने के लिए जगह का निरीक्षण किया गया
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र मे अवैध बालू खनन व अपराधिक घटनाओं के लगाम लगाने हेतु व कोइलवर छपरा फोर लेन सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में विधि व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बबुरा में सहायक थाना (ओपी) खोलने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए शनिवार के दिन एसडीओ वैभव श्रीवास्तव व एसडीपीओ पंकज राउत के नेतृत्व में बीडीओ जयवर्धन गुप्ता ,सीओ रामबचन राम व थाना प्रभारी सुरेश रविदास ने ओपी भवन निर्माण के लिए जगहों को चिन्हित करते हुए देखा गया । सभी पदाधिकारियों व अधिकारियों ने बबुरा बाजार,वृदांवन व फूहां विद्यालय के आसपास ग्रामीण इलाके में घुम भवन निर्माण के लिए अच्छे जगहों की तलाश की गई।जो कि सीओ राम बचन राम ने बताया कि बड़हरा थाना से बबुरा की दूरी लगभग 8 किलोमीटर की है । किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना व शांति व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस को आने जाने में काफी समय लगता है । अगर किराया पर भी मकान मिल जाता है तो बहुत जल्द ही वहां ओपी अपना कार्य करना शुरू कर देगा।एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि ओपी निर्माण के लिए अभी जगह चिन्हित नही हुआ है चिन्हित होने पर आप सभी को बताया जाएगा।जो कि अभी तक ओपी खोलने का स्थल का चिंहित किया जा रहा है।