आंदोलन 23 वें दिन भी जारी, भूख हड़ताल पर बैठे रहे शिक्षक।
संवाददाता कुणाल कुमार/सुपौल
सुपौल:–बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पिछले 23 दिनों से पूर्ण वेतनमान की मांग एवं सेवा शर्त लागू करने जैसे छह सूत्री मांगों के समर्थन में विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी, मूल्यांकन बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहते हुए दूसरे दिन भूख हड़ताल जारी रहा।
माध्यमिक शिक्षक संघ के संघीय कार्यालय गजना चौक में भूख हड़ताल के दूसरे दिन त्रिवेणीगंज प्रखंड के 30 शिक्षकों द्वारा भूख हड़ताल पर रहते हुए सरकार से शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान एवं सेवा शर्त लागू करने की मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखा गया।

संघ कार्यालय में प्रखंड वार धरना कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिवेणीगंज के प्रखंड अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कुमार झा ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों के बल पर अपनी पीठ थप थपाती है, वर्षभर माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के शिक्षकों द्वारा छात्रों का वर्ग संचालन कर उन्हें शिक्षित किया जाता है परंतु सरकार उन छात्रों का मूल्यांकन गैर पात्रता प्राप्त लोगों से करा कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, सरकार शिक्षा के प्रति इतनी संवेदनहीन हो गई है की महीनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं विद्यालयों में तालाबंदी से चौपट शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर उसका कोई ध्यान नहीं है।
मूल्यांकन सचिव मिश्री लाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों के को डराने धमकाने में हर प्रकार का अस्त्र इस्तेमाल कर चुकी है परंतु शिक्षक अपने वाजिब हक के लिए डरने वाले नहीं हैं समय रहते सरकार शिक्षकों की मांगों को पूरी करें अन्यथा और उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
संघ भवन में भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव,
राजीव कुमार सिंह,दानिश वकार, डॉ प्रणव कुमार सिंह, मो. जावेद आलम ने संबोधित किया, मंच संचालन विनय कुमार ने किया।
भूख हड़ताल पर बैठे लोगों में वीरेंद्र कुमार,बृजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार सुमन, जैनेंद्र कुमार, मणि माला कुमारी,सपना कुमारी, संजय कुमार सुमन, डॉ रत्नेश कुमार, देवनारायण मेहता,खुर्शीद आलम, अर्जुन कुमार चौधरी, धीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, कृत्यानंद प्रसाद, ज्योति कुमारी, अजीत कुमार, राजेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, राघवेंद्र कुमार पांडे, नंदकिशोर नंदन, कमल नारायण, निर्मल कुमार हजारी,शंकर कुमार भगत, आलोक कुमार, इंद्र भूषण कुमार आदि शामिल थे।
धरना स्थल पर शामिल अन्य लोगों में प्रशांत कुमार, समीउल्लाह अशरफी, मो.फखरुद्दीन,रोहिणी कुमारी,मो. वली आजम, श्रुति कुमारी, शिव सागर कुमार आदि शामिल थे।