पीपापुल के खुल जाने लोगों की असुविधा
रमेश/बड़हरा :- बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने मानसून के आगमन व गंगा नदी में बढ़ती जल स्तर को देख आगामी 15 जून से महुलीघाट – सिताबदियारा पीपापुल खोलने का निर्णय लिया है । इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता राम बिलास यादव ने लिखित पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दिया गया है । पीपापुल खुल जाने के बाद लगभग चार महीने इन क्षेत्र के ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल नाव से आना -जाना करना पड़ेगा । वही वाहनों से लोगो को आरा- छपरा व बक्सर में गंगा नदी में बनी पुल पार करने के साथ लंबी दूरी की यात्रा कर आना जाना करना होगा । अब इन लोगो को आरा से बलिया जाने के लिए भाया बक्सर होते हुए लगभग 120 किलो मीटर की यात्रा करनी होगी । जबकि पीपापुल से मात्र 40 किलो मीटर की ही यात्रा करनी।पड़ती थी । सबसे ज्यादा समस्या बड़हरा प्रखण्ड के गंगा उस पार बसा ख़्वासपुर पंचायत के ग्रामीणों पर आ गयी है । उन्हें बरसात के दिनों में प्रखण्ड व जिला मुख्यालय आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी । जिला व प्रखण्ड मुख्यालय जाने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है ।