थोड़ी सी बारिश से कॉलेज में जलजमाव की स्थिति बनी
शुभम सिन्हा/आरा :- एचडी जैन कॉलेज के पश्चिम इलाके में नाले से अतिक्रमण नहीं हटने के कारण कॉलेज को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ये समस्या कॉलेज में हमेसा से रहा है। थोड़ी सी बारिश में नाले का गंदा पानी कॉलेज के विभाग और कमरों में प्रवेश कर जाता है। जिसकी वजह से कॉलेज के परीक्षा भवन, सभागार और अन्य भवनों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। परीक्षा से संबंधित कई कागजात बर्बाद होने लगे है। कुछ कागजात भी बह गये हैं। लैब में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। इससे कई उपयोगी वस्तुएं बर्बाद होने लगी हैं। इसको लेकर जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि महाविद्यालय की पश्चिम तरफ नाले पर कई लोगों ने अवैध ढंग से अतिक्रमण कर रखा है। इस वजह से नाले के पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही है। इसकी सूचना भोजपुर डीएम को कई बार पत्र के माध्यम से दिया गया है। लेकिन कोई पहल नहीं हो सकी। अब एक बार फिर जिला प्रशासन और एसडीओ को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान समय में कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोरोना केयर सेंटर बनाया गया है। वर्ष 2020 में भी जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज में अस्थाई अस्पताल बनाया गया था। समय-समय पर महाविद्यालय द्वारा जिला प्रशासन की मदद की जाती रही है। बावजूद इसके प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले पा रहा है। कैंपस को स्वच्छ बनाने के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है।