घुम घुमकर जरूरतमंद लोगों तक फुड पैकेट पहुंचा रहे युवा
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश में हर स्तर पर जंग लड़ी जा रही है। वहीं नगर परिषद क्षेत्र के शहीद चौक के समीप शहर के कुछ युवाओं द्वारा मेस स्थापित कर अनवरत गरीबों, भिक्षुओं, रिक्शा चालकों और अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा है।

इस महान कार्य से जुड़े युवाओं ने जानकारी देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में हमलोग सरकार और प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। जहां तक जो सम्भव हो पा रहा है हमलोग अपने स्तर से जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। पुनीत कार्य को मानव सेवा बनाम कोरोना वायरस का जंग में हमलोग अनवरत चलते रहेंगे। जब तक जरूरत होगी जरूरतमंदों की सेवा की जाएगी। इस पुनीत कार्य में लुकमान अली, प्रकाश मिश्र, अजीत यादव, संजीव भगत, संतोष भगत, प्रभु सिंह, रवि जायसवाल, संपक सिंह, आदर्श सिंह, राजू कुमार चौधरी, श्रवण साह, अमरदीप कुमार, शंकर कुमार, भरत साह, राजू पोद्दार, रवि पोद्दार, नवनीत, सौरभ दहलान, आनंद खेतान सहित अन्य लगे हुए हैं।