
गोलीबारी से हत्या में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के सौ गज के दूरी पर कुलहड़िया गांव में विगत दिनों बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया था।जिसमें हत्या से गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने आरा पटना मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर आगजनी की गई थी।जिसमें पुलिस ने हत्या में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार आरोपियों मे पटना बिहटा थाना क्षेत्र के महुदही गांव के मंगल यादव के पुत्र राजबंशी यादव ,कुलहड़िया गांव के स्व.यूनूस आलम के पुत्र शमशाद आलम उर्फ छोटू,गजाधर पासवान के पुत्र अमन पासवान,धण्डीहा कुबेरचक गांव के मालती देवी पति स्व.राजबल्लभ पासवान नालंदा जिले महेश्वरपुर गांव के बताई जाती है जिसका ससुराल कुलहड़िया गांव में है।जो कि ये व्यक्ति की.हत्या महिला को लेकर हुई है।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।