
संदिग्ध अवस्था मे मौत के बाद परिजन ने किया शव के साथ सड़क जाम
रुपेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के बड़का चंदा गांव के खेत से पुलिस ने बीते देर शुक्रवार के शाम एक युवक का शव बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया था। मिली जानकारी के अनुसार छोटका चंदा निवासी कृष्णा पासवान का 30 वर्षीय पुत्र संतोष पासवान शुक्रवार की सुबह अपने घर से खाना खाकर मजदूरी करने निकला था।तभी गांव के खेत मे काम कर रहे कुछ लोगो ने उनके परिजनों को सूचना दी कि उनका शव खेत मे पड़ा है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना कोइलवर थाने को दिया था।जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद आरा से शव के साथ लौटे दाह संस्कार के परिजनों ने शव को आरा-छपरा मार्ग के झलकुनगर के पास बीच सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग किया।साथ ही मृतक के परिजनों ने बताया कि संतोष पासवान की मौत हत्या कर किया गया है।जो कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें।वही फोरलेन जाम घंटों तक लगा रहा।मौके पर पहुँचे कोइलवर थानाध्यक्ष के मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम हटा व वाहनों के परिचालन बहाल हो सका।