कोविड वैक्सीनेशन भ्रांतियां को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बक्सर. राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि आम लोगों के बीच कई तरह की भ्रांतियां हैं। जिसमें नपुंसक होने ,मौत एवं बीमार होने की भ्रांतियां है। जिसको दूर करने के लिए मास्टर ट्रेनर ,जीविका सीएम ,विकास मित्र, आशा फैसिलिटेटर एवं अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित कर पंचायत के सभी घरों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारियों के सहयोग से एक कार्य योजना भी बनाई गई।
जिस पर अनुमंडल अधिकारी ने सहमति जाहिर करते हुए इस कार्य योजना की रूपरेखा तैयार कर पंचायत वार आगामी 14 जून सोमवार से प्रशिक्षण देने का रोस्टर तैयार किया गया। इस प्रशिक्षण के बाद सभी कर्मी घर पहुंच कर लोगों को जागरूक करेंगे कि यह टीका लेना बहुत जरूरी है। कोरोना से जंग जीतने के लिए अफवाह हो या किसी प्रकार की बातों पर ध्यान नहीं देना है।
टीका लेने के बाद सभी को विशेष निगरानी में रखा जाएगा। इस प्रशिक्षण में बीडीओ अरुण सिंह, बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद, सीडीपीओ राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण प्रसाद ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगानारायण साहू, बीएचएम एवं डब्ल्यूएचओ के कर्मी उपस्थित थे।