3 ओवरलोड व 2 बिना चालान के बालू लदे ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन पर बबुरा चौक चेक पोस्ट पर शनिवार के बालू चालान चेक कर रहे प्रथम पाली मे एस आई नंद गोपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से पांच बालू लदे ट्रक को पकड़ा।जिसमें पांचों ट्रक मे तीन ओवरलोड ट्रक व दो बिना चालान के अवैध बालू लदे डीसीएम ट्रक को पकड़ा।अधिकारियों के द्वारा फोरलेन पर परिचालन मे पकड़े गए सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया।पुलिस व अधिकारियों की कारवाई से अवैध बालू धंधेबाजो व ट्रक चालकों मे अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मच गया।अधिकारियों ने पांचों ट्रक को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप दिया।