
रेलवे चाईल्ड लाईन ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया
बक्सर. रेलवे चाइल्ड लाईन द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन पर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे चाइल्ड लाइन के टीम सदस्यों द्वारा एक जन जागरूकता रैली स्टेशन परिसर में निकाली गई। जिसमें माईकिंग के द्वारा यात्रियों के बीच यह संकल्प दोहराया गया कि ना हम बाल श्रम कराएंगे ना कहीं करने देंगे इसके साथ यह भी बताया गया की अगर कही कोई बालक बाल श्रम करता दिखे तो 1098 पर काल कर आप बच्चे को उचित संरक्षण दिलवा सकते हैं।
रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा प्लेटफार्म पर बिना मास्क वाले बच्चों एवं यात्रियों के बिच मास्क भी बांटा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार आरपीएफ एवं जीआरपी के सदस्य गण रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्य सोनी पाण्डेय, विकास भारती, अंजू देवी, राजेश, मनोज एंव यूनिसेफ के साथी बबलू, चंदन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।