आरा में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या,आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

भोजपुर जिला में बढ़ा अपराध का ग्राफ,बेलगाम हथियारबंद अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस विफल

विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले में इनदिनों में अचानक से अपराध बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।बेलगाम हथियारबंद अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस काफी विफल साबित नजर आ रही है।पुलिस के द्वारा अपराधियों के पकड़ने के लिए कई योजनाएं भी बनाई गई है फिर भी हत्या,धमकी और लूट की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है।ताजा मामला भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया गांव के समीप गुरुवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार हत्या कर दी। गोली लगते ही युवक खून से लहूलुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर गया।गोली की आवाज सुन ग्रामीण की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई।आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। गुस्साए परिजनों ने आरा पटना मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर जमकर बवाल काटाजाम कर रहे आक्रोशित परिजनों व मृतक के बड़े भाई मनोहर राय का का कहना था कि घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस वसूली करने में लगी थी और हम लोग 300 मीटर की दूरी से गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस जो मात्र 100 मीटर की दूरी पर थी वह नहीं पहुंच पाई।कोईलवर थानाअध्यक्ष ने बदमाशों को मनोबल बनाए रखे हैं तब हैं इलाके में अपराधिक घटना घट रही है। मृतक के परिजन घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे और मृतक के परिजन को आर्थिक मुआवजा की मांग भी कर रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार कुल्हड़िया गांव निवासी रामनरेश राय का 35 वर्षीय पुत्र रविंद्र राय है। घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पंकज रावत और कोईलवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया और परिचालन को शुरू करवाया जा सका। आखिरकार युवक को गोली किसने और क्यों मारी है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस अपने अस्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275