कोरोना काल मे अनाथ हुई बच्ची से मिलनेवाले हैं विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह
रमेश/बड़हरा :- कोरोना काल मे अनाथ हुई 13 साल की प्रीति ,मठ की मदद के सहारे जिंदगी सबका प्रिय अखबार में छपी खबर का असर होने लगा है । स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह शनिवार के दिन पीड़ित प्रीति से मिलने वाले है । उन्होंने ने बताया कि अनाथ प्रीति का हर सम्भव सहायता करने के साथ सरकार द्वारा मिलने वाली मुवावजे की राशि भी दिलवाने का प्रयास किया जाएगा । हम उसके हर सुख दुख में सदैव खड़े रहेंगे । वही रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ विभा कुमारी ने कहा कि संस्था के तहत पीड़िता को घरेलू समान के साथ उसको कपड़ा आदि चीजो से मदद की जाएगी । भाजपा के वरीय नेता सूर्य भान सिंह ने बताया कि अभी हम कुछ काम के सिलसिले में रांची में है।एक सप्ताह के अंदर लौटने के बाद प्रीति को जरूरत के अनुसार हर तरह की सहयोग करने को हम तैयार है।