भोजपुरी गायक से मिलने पहुंचा दिव्यांग युवक
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड के जोकहरी गांव के भोजपुरी गायक से मिलने पहुंचा दिव्यांग युवक आरा गायक पवन सिंह के घर पकड़ी मुहल्ले में। हौसले अगर बुलंद हो तो मंजिले आसान हो जाती है । कुछ कर गुजरने का जज्बा अगर हममें हो तो कोई भी काम नामुकिन नही होता । इसी तरह का एक वाक्या पैर से विकलांग युवा फैन द्वारा देखने को मिला । बड़हरा प्रखण्ड के जोकहरी गाव निवासी भोजपुरी सुप्रसिद्ध अभिनेता सह सुपरस्टार गायक पवन सिंह की आरा शहर स्थित आवास पकड़ी मुहल्ला में आने की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी शहर का एक फैन अपनी ट्राई साइकिल के द्वारा 13 दिन की यात्रा कर उनके आवास पर पहुच गया । युवक को देख सभी हातप्रभ थे । इसकी सुचना मिलते ही पवन सिंह अपने विकलांग युवा फैन को अपने घर के अंदर बुला उसकी सही सलामती पूछी । युवक अशोक कुमार साह ने उन्हें बताया कि हम आपका फ़िल्म और गाना का एलबम बहुत दिनों से सुनने के बाद हम आपके गाना व सिनेमा के दीवाने हो गए है । हमे आप से मिलने की बहुत इच्छा रहती थी । इसलिए हम विगत 27 मई को यास चक्रवात तूफान से बेखबर हो आप से मिलने के लिए घर से निकल पड़े । आप से मिल हमे बहुत खुशी व प्रसन्ता हुई । अभिनेता युवक का बात सुन एवं उसका जज्बा को देख निःशब्द थे।उन्होंने अपने फैन दिव्यांग युवक को खाना खिलाने के बाद आर्थिक मदद करते हुए उसे अपने आदमीयो के मदद से ट्रेन द्वारा उसके गंतव्य स्थान यानी घर पहुचाया । इस दौरान सुपर स्टार ने कहा कि यह मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है । मै इस युवा के जज्बा को सलाम करता हूं।