4 ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन स्थित बबुरा चौक पर बने चेक पोस्ट चालान चेक कर रहे पदाधिकारी गोपाल सिंह ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के सहयोग से चार ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया।आपको बता दें कि पुलिस के लाखों कोशिश के बावजूद फोरलेन पर अवैध व ओवरलोड बालू लदे वाहनों के परिचालन थम नहीं रहा।वहीं दूसरी ओर विगत दिनों चेक पोस्ट अधिकारियों ने तीन ओवरलोड ट्रक पकड़ा था।जो कि दो ओवरलोड बालू लदे ट्रक चालक ने रात्री पहर लेकर भाग गया।जो कि चेक पोस्ट पर तैनात एस आई राजेंद्र सिंह के ब्यान पर दोनों ट्रक मालिक के उपर चोरी का मामला दर्ज कराई है।