नहीं थम रहा बालू की ढुलाई नकली चालान के साथ 8 ट्रक जब्त व 4 चालक गिरफ्तार प्राथमिकी दर्ज
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क मार्ग पर विगत दिनों बुधवार के झलकु नगर व राजापुर के पास नकली चालान के साथ 8 ट्रक जब्त करने के साथ ही चार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आपको बता दें कि अवैध बालू की ढुलाई व खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा।जो कि खनन पदाधिकारी व डीटीओ ने संयुक्त छापेमारी मे आठ अवैध बालू लदे ट्रक नकली चालान लेकर जा रहे चार ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है साथ ही मे चार ट्रक चालक भागने में सफल हो गया। खनन पदाधिकारी के कारवाई से अवैध बालू धंधेबाजो मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मचा रहा।अवैध तरीके से बालू परिचालन व नकली चालान के सहारे व खनन कराने वाले बालू माफियाओं में काफी अफरातफरी का माहौल रहा।सूत्रों के अनुसार बालू माफिया और पासिंग कराने वाले गिरोह अपने-अपने जगह छोड़कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार खनन डाल डाल, बालू माफिया पात पात वाली कहावत चरितार्थ हो गया है। लगातार रात के अंधेरे में ओवरलोड बालू लदी नकली चालान पर कोइलवर के रास्ते डोरीगंज छपरा सिवान की ओर रोजाना गाड़ियां जाती रहती थी। इसकी शिकायत थाना व खनन विभाग को मिलती रहती थी। वही खनन पदाधिकारी और स्थानीय थाना मिलकर रातों के अंधेरों में एक टीम को गठित कर के संयुक्त रूप से छापेमारी कर आठ ट्रक व चार ट्रक चालक को किया जब्त कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।