
भारी मात्रा में शराब 800 पीस किंगफिशर हाफ लीटर केन वियर के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र से पुलिस व डीआईयू के टीम ने एकवना गांव भागड़ के समीप से ट्रैक्टर ट्रॉली मे लदे आठ सौ विदेशी शराब किंगफिशर हाफ लीटर केन वियर बरामद करने के साथ ही ट्रैक्टर व शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध विदेशी शराब ट्रैक्टर ट्रॉली मे लदे अपना गांव के ओर जा रहा है।जहां पुलिस ने जाल बिछा दिया और स्थानीय पुलिस व डीआईयू की ने शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार शराब तस्कर एकवना गांव निवासी रमेश राम के पुत्र छोटू राम बताया जाता है।पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।पुलिस के कारवाई देख अवैध शराब तस्करो मे अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी मे थाना प्रभारी सुरेश रविदास, एस आई डीएन सिंह, महेंद्र कुमार, अफताब आलम व डीआईयू की टीम मे दर्जनों अधिकारी व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।