
शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल
विशाल दीप सिंह/गड़हनी – अगिआंव विधायक ने कहा इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है पूरे परिवार को दिया संतावना ज्ञात हो कि कल महाबीरगंज निवासी मुन्ना यादव का पुत्र लवकुश कुमार यादव उम्र-11 वर्ष एवं अनिल कुमार के पुत्र अनीस कुमार,उम्र-8 वर्ष की नजदीकी आहर में डूबने से मौत हो गयी थी। भाकपा-माले की टीम पूरे समय घटना स्थल पर मौजूद रही एवं शव का पोस्टमार्टम करने सदर अस्पताल भिजवाया था । विधायक नें कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ी है । पिड़ीत परिवार को दिया जाएगा राशन कार्ड और इंदिर आवास,पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा ।उपस्थित लोगों में आईसा के जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार,इनौस नेता राकेश कुमार,विधायक पि ए आनंद कुमार और संजय साजन मौजूद रहे ।