बड़हरा डाक पोस्ट ऑफिस से 1.20 लाख का गबन एफआईआर दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी
रमेश/बड़हरा:- थाना के स्थित पोस्ट ऑफिस से बड़हरा एक खाता धारक का 1.20 लाख रुपया गबन का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित खाता धारक एकवना गांव निवासी संजय सिंह ने 4 लोगो को नामजद बना एफआईआर दर्ज कराया है। नामजदो में पोस्ट आफिस में कार्यरत पोस्टमास्टर, किरानी उमाशंकर उरांव, एजेंट रिंकी देवी (पति स्व शैलेश पांडेय) और उनका पुत्र रत्नेश पांडेय को आरोपी बनाया है।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मेरे खाता पोस्ट आफिस 20 अगस्त 2018 को 1.20 लाख का केवीपी लिया था। उसे पोस्ट ऑफिस से मुहर के साथ पासबुक भी निर्गत किया गया है। जिसमें राशि और तारीख भी अंकित है। एजेंट के पति शैलेश पांडेय और उनका पुत्र कर्ताधर्ता थे। शैलेश पांडेय के देहांत होने के बाद रुपये गबन की चर्चा क्षेत्र में हो रही थी। जिसे सुनकर खाता धारक 2 जून को पोस्ट ऑफिस बड़हरा खाता चेक कराने गये थे। जहा उनका खाता संख्या 4110565625 शो नही कर रहा था। खाता धारक ने तीन तीन बार चेक कराया। खाता संख्या नही बता रहा था। खाता धारक संजय स़िह ने बताया कि पोस्टमास्टर, किरानी के मिलीभगत से हमारे पैसा का गबन कर लिया गया है। इसकी सूचना हेडपोस्ट ऑफिस आरा को भी लिखित रुप में दे दिया है।पुलिस को आवेदन मिलते ही छानबीन में जुट गई है।