शादी समारोह स्वागत मे पिंजरे में कैद होकर डांस रही बुलबुल का वीडियो हुआ वायरल

रुपेश/कोईलवर :- नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस मियांचक मुहल्ला मे एक बरात मे आजादी के वर्षों बीत जाने के बाद भी महिला सशक्तिकरण का दावा सिर्फ हवा हवाई व खोखला बनकर रह गया है।जहां जानवरों को पिंजड़े में कैद रखने की इजाजत नहीं मिलती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल से हो रहा है जो कि वायरल वीडियो भोजपुर कोईलवर है।जहाँ झारखंड भागलपुर से आया एक बारात के स्वागत के लिए कोइलवर के एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर लड़कियों से डांस करवा स्वागत करवाया।वहीं शादी समारोह में पहुंचे बाराती सराती अश्लील गाने में पिंजरे में मौजूद नर्तकियों के साथ बाहर डांस कर रहे हैं।खुलेआम सोशल डिस्टेंसिग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते और कोविड प्रोटोकॉल नियमों की धज्जियां उड़ाता ये तस्वीर कोईलवर के वार्ड संख्या 10 मियांचक मुहल्ले की बताया गया है।बताया जाता है कि पिंजरे में डांस कर रही इन नर्तकियों को 4000 रुपए प्रति नर्तकी के भाव से डांस करने के लिए मुजफ्फरपुर से लाया जाता है।वही इस संबंध में कोइलवर के एक समाजसेवी संजय सोलंकी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो हमने भी देखा है ये कही से सही नही है कि इस तरह से लड़कियों को पिंजड़े में बंद करके लॉकडाउन में डांस गलत बात है।हालांकि जब इस संबंध में स्थानीय अंचलाधिकारी वीर बहादुर पाठक से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जो कि पिंजड़े में लड़कियों को डांस करने वो भी लॉकडाउन में ये सरासर गलत बात है।जो भी दोषी होंगे उनके कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275