
बीपीएससी पास कर किसान का बेटा बना राजस्व पदाधिकारी
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के एकवना पंचायत के इंग्लिशपुर गाव निवासी किसान रविन्द्र किशोर सिंह उर्फ बच्चा सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह 64वी बीपीएससी की परीक्षा में 410 रैंक प्राप्त कर राजस्व पदाधिकारी बन अपने गाव व अपने माता पिता का नाम रौशन किया।वहीं अभिषेक पटना में रहकर पढ़ाई करता था । इसे पढ़ाने में बाबा प्रो शिवलखन सिंह,डॉ बैजनाथ सिंह व चाचा रेंजर अजय कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा है । इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने को लेकर माता बिन्दा देवी बहुत ही खुश है । अभिषेक को राजस्व पदाधिकारी बनने पर प्रो रामेश्वर सिंह,अधिवक्ता विजय सिंह ,शिक्षक अशोक सिंह,दिग्विजय सिंह,मनोज सिंह,डॉ बिमल सिंह,डॉ विकाश कुमार ,संजय पाठक ,अमित सिंह व श्याम नारायण सिंह ने खुशी व्यक्त की है । ग्रामीणों की पूरी इच्छा है कि अभिषेक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर उसमें सफलता हासिल कर आईएएस अधिकारी बने।युवक के बीपीएससी मे सफलता प्राप्त हो जाने इंग्लिशपुर गांव के ग्रामीणों मे खुशी माहौल है।