आम तोड़ने के विवाद में मारपीट पुलिस मौके पर पहुंची
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के बागमझौवा आम के बगीचे में बभनौली गांव युवक ने आम तोड़ लिया।जिसमें बागमझौवा के बगीचे के मालिक ने आम तोड़ने वाले लड़के की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।वहीं इस बात की खबर बभनौली गांव के परिजन व ग्रामीणों की लगी।उसी वक्त बभनौली सुर्य मंदिर के रास्ते से गुजर रहे बागमझौवा गांव के एक लड़के का मोबाइल फोन छीन लिया और मारपीट कर दिया।जिसमें गांव के लोगों के सुचना मिलते ही दोनों गांव के ग्रामीण आमने सामने आ गए।और भारी तनाव कायम हो गया।लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच दोनों गांव के ग्रामीणों को समझा बुझा मामला को शांत करवाया।हालांकि स्थानीय पुलिस ने चौकीदार की ड्यूटी लगाई है।