नहीं थम रहा अवैध बालू की ढुलाई तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त प्राथमिकी दर्ज

रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के फूहां सेमरा बांध से सोमवार के रात्री मे पुलिस ने तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा हालांकि पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।पुलिस को सूचना मिली कि सोन नदी के दियरा इलाके से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सेमरा गांव के तरफ बांध सड़क से जा रही है जो पुलिस ने तीनो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खदेड़ कर पकड़ लिया।सूत्रों के मुताबिक दबंग बालू माफियाओं के द्वारा सोन नदी के फूहां, कमालुचक,सेमरा दियरा इलाके में अवैध बालू उत्खनन जारी है जो सैकड़ों बालू लदे वाहन चालक हरेक गांव में बालू स्टाक करने के जुगत में जुट गए हैं।और बालू स्टाक डंपिंग दिन रात बालू ट्रक व डंफर वाहन द्वारा फोरलेन सड़क मार्ग से परिचालन शुरू कर दूसरे राज्यों में भेज रहे हैं।हालांकि भोजपुर प्रशासन के द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों के जांच के लिए बबुरा चौक पर पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया है जिसमें रात दिन तीन पालियों मे एक अधिकारी, एक मजिस्ट्रेट व चार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।लेकिन फिर भी अवैध बालू व ओवरलोड बालू लदे वाहनो के परिचालन शुरू हो गया।बड़हरा पुलिस ने रात्रि गश्ती दल ने बांध सड़क मार्ग से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।थाना प्रभारी सुरेश रविदास ने बताया कि किसी भी हाल में अवैध बालू कारोबारीयो को बख्शा नहीं जाएगा।छापेमारी मे थाना प्रभारी सुरेश रविदास, एस आई डीएन सिंह, बिमल कुमार, महेंद्र कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275