
155 लोगों का किया गया कोरोना जाँच, 69 ने लिया वैक्सीन
विशाल दीप सिंह/गडहनी :- नियमित जाँच के दौरान सोमवार को स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे कुल 155 लोगों का कोरोना जाँच किया गया।इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि एन्टीजेन किट के माध्यम से 105 लोगों का जाँच किया गया जिसमे सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया साथ ही टुनेट के माध्यम से 50 लोगों का स्वाब सैम्पल लिया गया। वहीं प्रखण्ड स्थित बीआरसी भवन पर 69 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया।उन्होंने बताया कि अन्य दिनो के अपेक्षा आज बहुत ही कम लोगों ने वैक्सीन लिया।पिछले दिनो के जाँच मे लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।प्रखण्ड क्षेत्र के लिये यह एक बडी कामयाबी है।कोरोना के इस जंग को जीत कर कोरोना को देश से भगाने के लिये हम सभी संकल्पित है।पिछले दिनो पाॅजिटिव आये कुछ लोगों का रिपोर्ट भी रिकवरी की ओर बढ रही है।