जरूरतमंद परिवारों को लगातार सेवा कर प्रदान कर रही रोटी बैंक की टीम
संवाददाता रितेश हन्नी,सहरसा
सहरसा – वैश्विक महामारी कोविड- 19 से बचाव हेतु किये गए लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित जिले के विभिन्न हिस्सों में बसे जरूरतमंद परिवारों के घर- घर जाकर रोटी बैंक राशन किट पहुँचाने की सेवा कर रही है। राशन किट वितरण के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। राशन किट की पैकिंग पेपर बैग से करके लोगों को ‘नो प्लास्टिक’ का संदेश भी दिया जा रहा है।

इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के तौर- तरीके की जानकारी भी दी जा रही है और उन्हें लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का अनुरोध भी किया जा रहा है। सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को नरियार के 60 एवं बरियाही के 70 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया गया। संस्था के रौशन कुमार भगत ने बतलाया कि जनसहयोग से चलने वाली यह सेवा पूरे लॉकडाउन अवधि तक जारी रहेगी। सेवा में रोटी बैंक के सदस्य रौशन कुमार भगत, मुकुंद माधव मिश्रा, राहुल गौरव, अजय कुमार, पंकज कुमार के अलावा अरिंदम मुखोपाध्याय, अमित कुमार, संतोष कुमार, बिपिन कुमार ने अहम भूमिका निभायी।