पिता के आवेदन पर पुत्र को जेल
अहराज अहमद/सहार :- शराब के नशे में परिवार के साथ मारपीट के मामले में पिता के द्वारा दिए गए स्थानीय थाने में आवेदन पर एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय साह का ज्येष्ठ पुत्र राजू साह बताया जाता है। पिता अजय साह के द्वारा माता व पत्नी के साथ खुद के ऊपर शराब के नशे में आए दिन बेटे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन स्थानीय पुलिस को दिया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपित को हिरासत में लेकर जांच किया गया। जांच के क्रम में पुलिस द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई जिसके बाद पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।