नाली के पानी गिरने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के एकवना गांव में विगत रविवार के शाम मे नाली के पानी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मची रही। बताया जाता है कि एकवना गांव में रविवार नाली के पानी गिरने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया । इस दौरान दोनों पक्षों मे लाठी डंडा के साथ जमकर मारपीट हुआ। इसमें एक पक्ष की महिला दिविजा कुंवर पति स्वर्गीय जुल्मी सिंह तथा दूसरे पक्ष की बबन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी बबन सिंह के बयान पर बड़हरा थाना में छह लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है, तो दूसरे पक्ष के अवध बिहारी सिंह के बयान पर आठ लोगों पर मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी सुरेश रविदास ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।