प्रभारी कुलपति की अध्यक्षता में होगी एडमिशन की बैठक
शुभम सिन्हा/आरा:- कुंवर सिंह विवि में यूजी और पीजी में एडमिशन शुरू करने के लिए एक बार फिर एडमिशन कमेटी की बैठक बुलाई गई है। वर्तमान प्रभारी कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न होगी। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बता दें कि राजभवन के आदेश के बाद अनिवार्य अवकाश पर भेजे गये कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने पिछले दिनों नामांकन समिति की बैठक कर कोषांग से दाखिला लिए जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद कोषांग ने एडमिशन के लिए काम करना शुरू भी कर दिया था। इसी बीच विवि के तत्कालीन कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया। साथ ही मगध विवि के कुलपति को प्रभार सौंप दिया गया। सूत्रों की मानें तो एजेंसी के सहारे दाखिला लिए जाने की उम्मीद है। हालांकि पूर्व में कोषांग से दाखिला कराने का निर्णय कमेटी ले चुकी है। उस निर्णय को पुनः कमेटी ही बदल सकती है। इसलिए नये सिरे से बैठक बुलाई गयी है। कमेटी में वीसी अध्यक्ष हैं। वहीं सदस्यों में वाणिज्य, विज्ञान और मानविकी संकाय डीन, पीजी अंग्रेजी हेड, इतिहास हेड, प्राचार्य जैन कॉलेज, एसपी जैन कॉलेज प्राचार्य हैं, जबकि सदस्य सचिव छात्र कल्याण अध्यक्ष हैं। बैठक में नामांकन कोषांग के सदस्यों को भी आमंत्रित सदस्य में रखा गया है। बैठक विवि के सभागार में होगी।