
जुआड़ियों पर चला चीता फ़ोर्स का डंडा,तीन गिरफ्तार
विकास सिंह/आरा:-भोजपुर पुलिस को एक साथ दो बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई जहां पुलिस ने अवैध वसूली गिरोह व उसमें शामिल पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है।वही दुसरी ओर एसपी राकेश दूबे द्वारा बनाई गई स्पेशल चिता टीम ने जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर मौके से तीन जुअड़ियों को गिरफ्तार किया है।छापेमारी के दौरान चिता टीम के जवानों द्वारा गिरफ्तार किये गए तीनों जुअड़ियों के पास से 87 हजार रूपया नकद व तास के पत्ते समेत कई आपत्ति जनक सामान को भी बरामद किया है।घटना की जानकारी एसपी राकेश दूबे ने प्रेसवार्ता कर दी है जहां पुलिस कप्तान ने बताया कि पिछले दिनों चिता फोर्स का गठन अपराध रोकने के लिए किया गया था।जिसका पब्लिक में अच्छा रिस्पांस भी बन रहा है और वो अपराधिक घटनाओं पर अकुंश भी लगाने में काफी हद तक साबित भी हो रहा है। गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है।जिस पर चिता टीम द्वारा त्वरित छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं।जिनके पास से 87 हजार रूपया बरामद किया गया है।वही कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर फरार भी हो गए हैं।