बिजली पानी मोटर चोरी प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावा गाव स्थित बधार में शनिवार के मध्य रात्रि चोरों ने निर्मल कहार के बगीचे से एक पानी का मोटर चुराने के साथ तीन आम फल लगे हुए पेड़ो को तोड़ दिया है । इस घटना के विरुद्ध पतोहू रेखा देवी के लिखित शिकायत पर स्थानीय गाव निवासी स्व0 महावीर पाठक के पुत्र सुधीर पाठक व इनके पुत्र रितेश पाठक,रजनीश पाठक के साथ स्व0 औकिल चौधरी के पुत्र आशीष चौधरी,स्व0 खोभाड़ी यादव के पुत्र गुडु यादव व दीनानाथ यादव के पुत्र विजय यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है । पीड़ित महिला ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत शुक्रवार के दिन इन नामजद आरोपियों ने मेरे ससुर निर्मल कहार के साथ मारपीट करने के दौरान मेरे देवर राजु प्रसाद के गले से दो ग्राम का सोने का चैन छीन लिया था । इनके विरुद्ध पहले प्राथमिकी दर्ज कराने के द्वेष से इनलोगो ने मोटर चोरी व पेड़ तोड़ने जैसी घटना का अंजाम दिया है । थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही बहुत जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।हालांकि लोगों के अनुसार इस तरह के घटनाक्रम को संदिग्ध बताया।जो कि इन दोनों पक्षों में दो दिन पहले मारपीट हुई थी।