मेंटेनेंस कार्य हेतु बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
एहराज अहमद/सहार :- अगीयांव सब स्टेशन से 33kv में विद्युत मेंटेनेंस कार्य कराए जाने के कारण सोमवार को सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बात की सूचना देते हुए कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि अगीयांव विद्युत सब स्टेशन से आपूर्ति होने वाली विद्युत,मेंटेनेंस कार्य हेतु बाधित रहेगी। जिस कारण अगियांव प्रखंड क्षेत्र के कुछ गांवों समेत सहार प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में विद्युत की सप्लाई इस समय अवधि के दौरान बाधित रहेगी। अतः सहार प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों से निवेदन है इस समय अवधि के दौरान वे विद्युत आपूर्ति की अपेक्षा ना करेंगे।