
बरात निकलने से पहले युवक की उठी अर्थी मचा हाहाकार
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावा गाव स्थित के समीप आरा -सरैंया मुख्य मार्ग पर रविवार के सुबह लगभग 9 बजे पिकअप व बाइक के आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई।वहीं पिकअप वाहन टक्कर मार भागने में सफल हो गया।हालांकि पुलिस वाहन की पता लगाने में जुटी हुई है । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया । मृतक सिन्हा ओपी क्षेत्र के गजियापुर गाव स्थित बिंद टोली मुहल्ला निवासी सुरेश बिंद का 18 बर्षीय पुत्र मनीष कुमार बिंद बताया जाता है।जो गंगा नदी से मछली मार कर हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक से उसे बेचने आरा शहर के नवादा जा रहा था । इसी दरम्यान उक्त स्थल पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित हो सामने से बाइक में टक्कर मार दी।जिससे स्थानीय थाना व लोगो की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था । जिसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बेटे की मौत की खबर सुन माता शिवरातो देवी का रो रो कर बुरा हाल होने से बेहोश हो जा रही थी।वही छोटे भाई ओमप्रकाश बिंद व विशाल कुमार बिंद अपने बड़े भाई की मौत से सदमे में थे । मृतक मनीष कुमार बिंद अपने माता पिता का बड़ा संतान था । जिसकी शादी बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के जवनिया गाव निवासी बलिराम चौधरी की पुत्री निशा कुमारी से होना तय हुआ था । आगामी 26 जून को तिलक व 2 जुलाई को शुभ विवाह होना था । बारात निकलने से पहले युवक की घर से अर्थी निकल देख लोग मर्माहत थे।मिली जानकारी के अनुसार मृतक लगभग रोजाना गंगा नदी में मछली पकड़ कर उसे बेचकर अपने माता पिता व छोटे भाइयों भरण पोषण करता था । सड़क दुर्घटना में युवक की आसमयिक निधन से परिवार के सदस्यों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है व एकाएक इस घटनाक्रम से गजियापुर के ग्रामीणों मे गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया है।