
स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन की रफ्तार में लगा ब्रेक
शुभम सिन्हा/आरा:- वीर कुंवर सिंह विवि के तत्कालीन कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी को अनिवार्य अवकाश पर जाने के बाद स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 व स्नातक सत्र 2021-24 में होने वाले नामांकन में विराम लग गया है। इसको लेकर विवि के गलियारों में कई तरह के बाते की जा रही है। इस बार नामांकन स्नातकोत्तर एवं स्नातक में एजेंसी के तहत होगा अथवा विवि खुद लेगा। इसको लेकर संशय बना हुआ है। तत्कालीन कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने स्नातकोत्तर व स्नातक में नामांकन के लिए एक कोषांग का गठन किया था। इसमें विवि के जंतु विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ डीएन पंडित को समन्वयक बनाया गया था। सहायक समन्वयक अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ दीपक मांझी थे। इसको लेकर विवि ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दिया था। नामांकन समिति की बैठक में एडमिशन के कार्य के लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है। लेकिन राजभवन द्वारा तत्कालीन कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी का प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितता की जांच में सहयोग नहीं किए जाने पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें अनिवार्य रूप में अवकाश पर भेजे जाने में से नामांकन प्रक्रिया की रफ्तार थम गई है।
