स्वराज पार्टी प्रखंड डोभी अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे राहत सामग्री
गया:-अशोक शर्मा
गया:–लॉक डाउन होने की बजह से लोगो को घरो से निकलना बंद हो गया है l ऐसे मे मजदूर वर्ग के लोगो से उनका रोजगार भी छीन गया है और उनके खाने तक की समस्या उत्पन्न हो गया है l स्वराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को मदद के लिए आगे आकर राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं l

साथ ही संतोष ठाकुर ने बताया कि सोशल डिस्टेंस ही मात्र इस बीमारी से बचाव का उपाय है और मै इसका ख्याल रख रहे हैं l और लोगों को भी इस बीमारी से बचाव का पाठज्ञ पढ़ा रहा हु l
आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में रहे और कानून का अनुपालन करें l