
समाज के हर वर्ग के लोग जुड़े रहे हैं मिशन आरोग्य रक्षक अभियान से :- अनुप
विकास सिंह/आरा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के तहत रविवार को छठे दिन भोजपुर जिला के अलग-अलग गांव में चलाया गया। इस दौरान लोगों को आयुष मंत्रालय का दवा वितरण ,थर्मल स्कैनिंग, एवं ऑक्सीजन जाँच किया गया। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सींह ने बताया कि सब युवाओं का एक ही सपना करोना मुक्त हो भारत अपना। इसी ध्येय एवं उद्देश के साथ मिशन आरोग्य रक्षक अभियान सफल रूप से चलाया जा रहा है नगर सह मंत्री अनूप सिंह ने बताया कि समाज के हर तबके के लोग हमारे इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यही हमारी सबसे बड़ी सफलता हैं ।क्योंकि लोग जागरूक हो रहे हैं वहीं महाविद्यालय कॉलेज शिवेश उपाध्यय ने बताया कि जिस तरह से समाज के लोग मिशन आरोग्य रक्षक अभियान से जुड़कर वैक्सीन लेने के लिए संकल्प ले रहे हैं यह निश्चित ही सार्थक अभियान है और समाज में एक अलग जागरूकता आई है लोग वैक्सीन के अफवाहों से बाहर निकले हैं और वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। वही कृष्णकांत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ राष्ट्रहित का भी काम करता है अभी हमारा देश विपदाओं से गुजर रहा है इस विपदा में हम सभी को एक साथ होकर देश हित में खड़ा होना है और मिशन आयोग रक्षक अभियान से लोग जोड़कर खड़े हो रहे हैं देश हित में जिससे यह साबित होता है कि हमारा अभियान एक अभियान ही नहीं यह बल्कि देश हित का अभियान है। वही महिला महाविद्यालय के कार्यकर्ता मोनिका कुमारी ने बताई कि मिशन आरोग्य रक्षक का अभियान के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है विशेष रुप से महिलाओं के अंदर जो वैक्सीन को लेकर अफवाहे हाबी है उसको खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री अमित सिंह, विभाग प्रमुख राज पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन तिवारी, नगर विस्तारक राहुल सिंह, अनामिका केसरी, भुवन पांडेय, कॉलेज अध्यक्ष अंजली कुमारी ,ऋतुराज, श्वेता, मोनिका, कृष्णकांत पांडेय, आशुतोष कुमार सिंह, अनुराग सिंह, कौशल कुमार, रोहित सिंह, शिवेश उपाध्याय , नवनीत ओझा, दिव्यांशु मिश्रा ,आदित्य कुमार हिमांशु रंजन, हिमांशु श्रीवास्तव , रितु कुमारी, अंजली कुमारी, प्रिंस सिंह,अशोक सिंह ,राजा सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस अभियान में लगे हुए हैं।