आरा:-पिकअप और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में मछली विक्रेता की मौत

विकास सिंह/आरा:-आरा सदर अनुमंडल के बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगावा के पास रविवार को एक पिकअप और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार मछली विक्रेता की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक का इलाज घटनास्थल के पास ही एक निजी क्लीनिक में कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गजियापुर गांव निवासी सुरेश बीन का 22 वर्षीय पुत्र मृतक मनीष कुमार है। परिजनों ने बताया कि मनीष की शादी इसी महीना में होना था जिसका 26 जून को तिलक और 2 जुलाई का बरात था। घटना के वक्त मनीष अपने साथी मिंटू के साथ आरा शहर के नवादा चौक पर मछली बेचने के लिए आ रहा था तभी सामने से आ रहे पिकअप ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी जिसमें मनीष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद पिकअप सवार पिकअप लेकर भागने में कामयाब हो गया।हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया जहां मृतक का पोस्टमार्टम हुआ।इस घटना के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275