
विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजयुमो ने मंत्री को सप्रेम तुलसी का पौधा किया भेंट
रितेश हन्नी/सहरसा:-विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजयुमो ने तुलसी का पौधा भेंट किया। भाजयुमो के अमित आनंद, संतोष गुप्ता के द्वारा बिहार सरकार के मंत्री एवं सहरसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक आलोक रंजन को स्वप्रेम तुलसी का पौधा भेट किया एवं स्वस्थ्य व समर्द्ध सहरसा की कामना किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता ने कहा कि सदियों से तुलसी को हमारे पूर्वज पूजते आये है। आज वैश्विक महामारी कोरोना ने जिस कदर त्राहीमाम पूरे विश्व मे मचा दिया। अगर समाज का हर व्यक्ति जागरूक होकर एक पौधा लगाना शुरू कर दे तो ऑक्सीजन कि कमी नही रहेगी। अगर इंसान नही चेता तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार ब्रांडेड पानी का बोतल हम साथ लेकर चलते है अगर यही हालत रहे तो ठीक उसी तरह आने वाले दिनों में ब्रांडेड ऑक्सीजन भी साथ लेकर चलना होगा। वहीं भाजयुमो के मीडिया प्रभारी अमित आनंद ने कहा कोरोना बीमारी ने सबको आक्सीजन की कीमत बता दी, थोड़ी देर आक्सीजन देने वाले सिलेंडर लाखो में बिक रहे है लेकिन मुफ्त में आक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों के हम कद्र नहीं करते हैं। कोरोना माहामरी में लाखों लोग आक्सीजन की कमी से मर गये, हम सब ने भी किसी न किसी अपने को इस कोरोनाकाल में खोया है। उन्होंने कहा आईये एक वृक्ष लगाये उनकी स्मृति में जो इस कोरोनाकाल में हमे छोड़कर चले गया और पेड़ लगाकर इस पृथ्वी की आक्सीजन बढाने में अपना योगदान दे। श्री आनंद ने लोगों से भी वृक्ष लगाने की अपील की और साथ ही नारा दिया वृक्ष लगाए – ऑक्सीजन बढाए।