
डीएम-एसपी के नेतृत्व सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी खैनी-चुनौटी समेत कई आपत्तिजनक समाने बरामद
बक्सर. राज्य सरकार के आदेश के बाद शनिवार को अहलें सुबह
सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। यह छापेमारी डीएम अमन समीर और एसपी नीरज सिंह के नेतृत्व मे किया गया। इस दौरान सभी
वार्डो को खंगाला गया जिसमे खैनी और चुनौटी के अलावे कुछ भी बरामद नहीं हुआ। बताया जाता है कि सुरक्षा के लिहाज से कारा महानिरीक्षक के निर्देश पर केंद्रीय कारा में छापेमारी की गई है। शनिवार को करीब चार बजे सुबह में अचानक डीएम-एसपी के सेंट्रल जेल के अंदर पहुंचें, जहां कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने सेंट्रल जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई। वार्डों के अंदर से तो कुछ भी बरामद नहीं हुआ लेकिन मैदान से खैनी और चुनौटी बरामद हुई। हालांकि इस दौरान एसपी नीरज सिंह ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
डीएम अमन समीर ने बताया कि सरकार के आदेश पर जेल में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान खैनी-चुनौटी जैसी चीजें मिली हैं। अब यह पता लगाया जाएगा कि जेल के अंदर ये चीजें आखिर कैसे पहुंची है। डीएम-एसपी ने कैदियों को शांतिपूर्वक जेल मैन्युअल का पालन करने का निर्देष भी दिया। छापेमारी मे जिलाधिकारी अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह के साथ एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ गोरख राम, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।